किसानों को फसल विविधीकरण को लेकर करें जागरूक – डॉ. रविन्द्र चौहान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी। हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकारण प्रोत्साहन परियोजना जायका चरण दो के तहत आयोजित एक बैठक में उप परियोजना प्रबंधक डॉ. रविन्द्र चौहान ने अधिकारियों से किसानों को फसल विविधीकरण को लेकर जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि इससे भविष्य में किसानों को एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) के गठन से व्यवसाय संचालकों के साथ जोड़ने में सुविधा होगी।

वे गुरुवार को जिला परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी में विभागीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बैठक में इकाई में चल रहे सभी कार्यों की समीक्षा की तथा उन्हें गुणवत्ता से समझौता किए बिना तेजी से सम्पन्न करने को कहा जिससे किसान परियोजना का जल्द से जल्द लाभ उठा सकें।
बैठक में परियोजना प्रबंधक डॉ. बलबीर सिंह ठाकुर, विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. सोनल गुप्ता, खण्ड परियोजना प्रबंधक मंडी डॉ. पवन कुमार, खण्ड परियोजना प्रबंधक कुल्लू डॉ. प्रदीप कुमार, खण्ड परियोजना प्रबंधक गोहर डॉ. धर्म चन्द व खण्ड परियोजना प्रबंधक सरकाघाट डॉ. जय सिंह तथा इकाई के सदस्य उपस्थित रहे ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।