नाहन : श्री रेणुका जी झील में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सेना के जवानों ने बुधवार शाम शाम को शव को बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मृतक की पहचान सिरत (बनाहां की सैर), तहसील पच्छाद निवासी 52 वर्षीय विश्वदेव के तौर पर हुई है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को घर से बताए बगैर कहीं चला गया था। बुधवार को श्री रेणुकाजी झील के परिक्रमा मार्ग के गेट नंबर एक के नजदीक उसके कपड़े और मोबाइल पड़े देखे गए।
प्रशासन ने व्यक्ति की तलाश को लेकर झील में सर्च आपरेशन के लिए नाहन से सेना के जवानों की मदद ली। शाम करीब 5:00 बजे विश्वदेव का शव झील से बरामद कर लिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया की अभी यह साफ़ नहीं है कि व्यक्ति ने खुद छलांग लगाकर आत्महत्या की है या फिर वह नहाने के लिए झील में उतरा था, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।