नाहन : आज सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल में 8वीं संतोष चौहान मेमोरियल शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षिका संतोष चौहान की याद में किया जाता है, जिन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
संतोष चौहान ने 1983 में नाहन में अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्थापित करने का संकल्प लिया था, और उनका उद्देश्य हमेशा बच्चों की शिक्षा में एक मजबूत नींव डालना, नैतिक मूल्यों का विकास करना और उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना रहा। उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए, स्कूल ने संतोष चौहान मेमोरियल शतरंज चैंपियनशिप की शुरुआत की थी, जो आज स्कूल की परंपराओं का एक अभिन्न हिस्सा बन गई है।
इस वर्ष के टूर्नामेंट का उद्घाटन स्कूल के अध्यक्ष प्रमोद चौहान ने शतरंज की पहली चाल चलकर किया। इस मौके पर स्कूल सोसाइटी के सचिव परितोष चौहान भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने अपनी शतरंज कौशल का प्रदर्शन किया और जोश और उत्साह के साथ प्रतिस्पर्धा की।
इस प्रतियोगिता में मनन शर्मा ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए संतोष चौहान मेमोरियल शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीता, जबकि अवनी सैनी उपविजेता घोषित हुईं। दोनों ही छात्रों की शानदार प्रतिभा और खेल भावना को दर्शकों ने सराहा।