Hills Post

मंडी के पड्डल मैदान में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

Demo ---

मंडी: भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत फ़ील्ड आउटरीच ब्यूरो शिमला द्वारा दिनांक 2 मार्च से आठ मार्च तक मंडी के पड्डल मैदान में एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी का विषय है आज़ादी का अमृत महोत्सव। प्रदर्शनी में भारत की आज़ादी , स्वतंत्रता सैनानियों और स्वतंत्रता संग्राम की कहानियों को दर्शाया जा रहा है । साथ ही हिमाचल के स्वतंत्रता सेनानियों को भी चित्र प्रदर्शनी में दर्शाया जा रहा है।

mandi photo gallery

चित्र प्रदर्शनी में रोज़ाना क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज़ादी के संग्राम से जुड़े प्रश्न पूछे जा रहे है। प्रतियोगिता में मेला घूमने और युवा बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं और सही उत्तर दे कर इनाम भी जीत रहे हैं। इसी कड़ी में आज एसबीएम पब्लिक स्कूल तलयाड मे एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 10 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। क्विज़ समेत और कई प्रतियोगिताएँ भी इस दौरान आयोजित की जा रही हैं । साथ ही फ़ील्ड आउट्रीच ब्युरो के कलाकार सांस्कृतिक कार्यकर्मों से भी चित्र प्रदर्शनी की शोभा बढ़ा रहे हैं।