नाहन : भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन SSC के तहत तकनीकी पदों के लिए आयोजित परीक्षा में सिरमौर जिला की मानवीन कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है । मनवीन कौर हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की पहली महिला है, जिन्होंने इलेक्ट्रिकल में इंडियन आर्मी में स्थान प्राप्त किया तथा देश में दूसरा रैंक पाया। अब वह चेन्नई अकादमी में ऑफिसर का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। परीक्षा में मिली सफलता से उनके पैतृक गांव सूरजपुर समेत पूरे पांवटा साहिब में खुशी की लहर है।
द स्कॉलर्स होम स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा परमार ने बड़े ही गर्व से बताया कि स्कूल की सत्र 2018 की छात्रा मनवीन कौर ने अपनी मेहनत में लगन से भारतीय सेना में अपनी जगह बनाई।
आज मनवीन ने उपस्थित छात्रों व अध्यापकों के साथ अपने विचार सांझा करते हुए बताया कि किस तरह से उसने अपनी लगन वह मेहनत से यह स्थान प्राप्त किया तथा यह भी बताया कि अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए मजबूत इरादे तथा त्याग सर्वोपरि है। यह स्कूल व मनवीन कौर के पिता भूपेंद्र सिंह और माता मनप्रीत कौर व परिवार के सदस्यों के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि वह देश की सेवा के लिए तैयार है।
मनवीन की इस उपलब्धि पर स्कूल निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक महोदया श्रीमती गुरमीत कौर नारंग, उपस्थित अध्यापकगण व उपस्थित छात्रों ने भी खूब प्रशंसा की है।