30 जनवरी को रिज मैदान पर मनाया जायेगा शहीदी दिवस

Photo of author

By पंकज जयसवाल

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा ने बताया कि 30 जनवरी 2024 को प्रातः 10:30 बजे रिज मैदान पर शहीदी दिवस मनाया जाएगा जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र, शिक्षा विभाग और आईटीआई के स्वयंसेवक कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा रामधुन और भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

बैठक में संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला डॉ भुवन शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी संजय भगवती, जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।