नाहन : ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जिला सिरमौर के सहयोग से नशीली दवाईयों के कम से कम उपयोग और नशे की बीमारी विरुद्ध एक जन आन्दोलन विषय पर एक दिवसीय जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ज़िसमें विद्यार्थियों ने चित्रकला ,नारालेखन और भाषण प्रतिस्पर्धा के माध्यम से नशे के विरुद्ध अपनी अपनी भावनाओं का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चन्दोला के अनुसार जिला सिरमौर के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से इस जागरुकता कार्यक्रम में विद्यालय के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चन्दोला ने कहा कि समाज में जहां एक ओर नशे के समूल नाश के लिए सभी की भागीदारी से एक बड़े आंदोलन की खास ज़रूरत है वहीं नशीली दवाइयों की मांग मेँ कमी लाने के लिए समाज को जागरुक करने की आवश्यकता भी है।
इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में वैभव,अदिति, देवांस, प्रांजल, मन्नत, सनिग्धा, अनन्या, इशिता, पलक गुप्ता और जपलींन ने भाग लिया। चित्रकला में अदिति, आरोही, साधना, समिक्षा, अराधना, हर्षिता, अनवी, अंशिका, ऊर्वशी, सुहानी, सत्यम, वैभव, अरनव, आयुष, सौम्या, आरिज, प्रनव, आदर्श, शक्षमब, हितेशी ने भाग लिया और अनन्या ने उपरोक्त विषय पर कविता प्रस्तुत की । इसी प्रकार नारा लेखन में आर्यान, जसकीरत, दिव्यांशी, सिमरन, इशिका, अमन, प्रियतम, त्वेशा और समृधि ने भाग लिया । इस अवसर पर श्रीमती प्रतिभा चन्दोला, शमीम सैय्यद, डॉ.श्रीकांत, अर्जुन सिंह, मौ.क्युम, राजेश कुमार, अनिल कुमार संदीप कुमार, भानु प्रकाश, संजीव शर्मा, लक्षमी रावत, भावना कंवर, आरती, प्रियंका, सुनिता देवली, मंजीत परमार, सपना सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।