NH07 सशस्त्र सीमा बल जवानों की बस और कार में जोरदार टक्कर,एक शख्स गंभीर रूप से घायल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल की बस और एक कार के बीच आज राष्ट्रीय राजमार्ग 07 कालाअम्ब देहरादून पर कोलर के समीप जोरदार टक्कर हो गई । स्विफ्ट कार और बस के बीच आमने-सामने हुई इस टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ वहीं सशस्त्र सीमा बल के कुछ जवानों को भी हल्की चोटें आई है हादसे में घायल कार सवार शख्स को गंभीर हालत में डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन उपचार के लिए भेजा गया है । सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी है ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।