नाहन : जिला सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 8 और 9 फरवरी को जिला स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जिला मुख्यालय नाहन के इनडोर बैडमिंटन हॉल में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में 35 से 75 वर्ष तक के विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आयु वर्गों में 35-40, 40-46, 46-50, 50-55, 55-60, 60-65, 65-70 और 70-75 वर्ष के प्रतिभागी शामिल होंगे।
सिंगल्स श्रेणी में हिस्सा लेने के लिए ₹600 और डबल्स श्रेणी के लिए ₹1200 शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों के लिए दिन के खाने की व्यवस्था बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से की जाएगी।
जिला सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि फरवरी माह में नाहन में पहली बार राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के सभी जिलों से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी 35 से 75 वर्ष तक के आयु वर्गों में सिंगल्स और डबल्स श्रेणी की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि अभी तय नहीं हुई है। हालांकि, उससे पहले 8 और 9 फरवरी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जो राज्य स्तर के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने का मौका देगी।
इस अवसर पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र राणा, राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राकेश कालिया, राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव रमेश ठाकुर, और जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष योगी मौजूद रहे।
सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने कहा कि सिरमौर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने का यह पहला मौका मिला है, जो जिले के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए गर्व की बात है। इस आयोजन से न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा, बल्कि खेल के स्तर को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रतियोगिता से जुड़े अन्य विवरण जल्द ही साझा किए जाएंगे।