चंडीगढ़: लगभग सौ वर्ष से भी अधिक पुरानी सनावरियन ओल्ड सोसाईटी (ओएसएस) की मेजबानी में आयोजित किया गया नौवां एलुमनाई क्रिकेट बैश (एसीबी) 2024 मेयो कॉलेज, अजमेर ने जीत लिया है। विजेता टीम ने सिंधिया स्कूल, ग्वालियर को एक रोमांचक मुकाबले में आठ रनो ंसे हराया। चंडीगढ़ के निकट पीसीए मुल्लांपुर स्टेडियम में हुये टूर्नामेंट के फाईनल मुकाबले में मेयो कालेज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। नाबाद योगराज सिंह (50) के अर्धशतक और शैरी सिंह के तीस रनों की बदौलत मेयो कालेज ने 154/8 रन बनाये। विपक्ष की ओर से आयुष अग्रवाल (3/25) ने तीन विकेट चटकाये।
जवाब में सिंधिया स्कूल 94 रनों पर अपने चार बल्लेबाज गवां कर संघर्षरत दिखा परन्तु नाबाद कार्तिक चौहान (51) ने नुकसान की भरपाई करते हुए मैच को अंतिम ओवर तक पहुंचाया। परिणामस्वरुप सिंधिया स्कूल 146/7 रन ही जुटा पाई। मैच ने तीस रन बनाने, दो विकेट चटकाने और तीन कैच लेने के लिये शैरी सिंह को मैन आफ दी मैच दिया गया। ओएसएस के अध्यक्ष पंकज सप्रू ने आमंत्रित अतिथियों के बीच विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया।
इससे पूर्व मेयो कॉलेज, अजमेर ने दी लारेंस स्कूल, सनावर को लीग मैच में 40 रनों से हराकर लीडरबोर्ड में टॉप टू में जगह बनाई और फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट मे एलएसएस का प्रदर्शन संतोषजनक रहा जिसमें टीम ने चार मैचों में दो जीत दर्ज की। एलएसएस के संग्राम सिंह ने टूर्नामेंट में चार मैचों में 165 रन बनाये और लीडरबोर्ड में दूसरे टाप बल्लेबाज बने जबकि अपूर्व लाखिया ने तीन मैचों में छह विकेट चटकाकर टाप सात में जगह बनाई। मेयो कॉलेज के शैरी सिंह को बेस्ट प्लेयर आफ दी टूर्नामेंट और बेस्ट बैटर के खिताब से नवाजा गया जबकि सिंधिया स्कूल के कार्तिक चौहान को बेस्ट बॉलर, सिंधिया स्कूल के ही अभय खन्ना को बेस्ट फील्डर से नवाजा गया। दून स्कूल के दिनेश रेड्डी को बेस्ट विकेटकीपर का खिताब दिया गया।
एसीबी एक वार्षिक आयोजन है जिसमें देश के प्रतिष्ठित स्कूलों व कॉलेजों के पूर्व छात्र इस टी20 टूर्नामेंट में भाग लेते हैं। इस वर्ष की मेजबान दी लारेंस स्कूल, सनावर की ओल्ड सनावरियन सोसाईटी को मिली थी जिसमें मेजबान के अतिरिक्त सिंधिया स्कूल, ग्वालियर, मेयो कॉलेज, अजमेर, डेली कालेज, इंदौर और दून स्कूल, देहरादून ने तीन दिवसीय टूर्नामेंट में भाग लिया था।