मिड-डे मील वर्कर्स ने किया 16 फरवरी को हड़ताल का ऐलान, मानदेय और मांगों को तुरंत लागू करने की मांग

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन 4 फरवरी : मिड-डे मील वर्कर यूनियन संबंधित सीटू की आज पूरे जिला सिरमौर मे खंड स्तर पर बैठकें हुई। मीडिया को जानकारी देते हुए मिड-डे मील यूनियन के जिला अध्यक्ष सुदेश कुमार, महासचिव निर्मला, खंड शिलाई के अध्यक्ष वीरेंदर ठाकुर, पौंटा साहिब की अध्यक्ष आशा धीमान, सुरला ब्लॉक के अध्यक्ष अमरनाथ, नाहन ब्लॉक के अध्यक्ष रमेश चंद ,बाला राम , ममता सराहां ब्लॉक, नाराग ब्लॉक के अध्यक्ष नरेश, ओम प्रकाश , संजय भरद्वाज ने जारी एक प्रेस ब्यान ने कहा कि केंद्र की सरकार और राज्य की सरकारों ने मिड डे मील वर्करों की लगातार अनदेखी की है जिसके चलते मिड-डे मील वर्कर पूरे प्रदेश के अंदर 16 फरवरी की हड़ताल मे शामिल होंगे। बैठक मे सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार और जिला अध्यक्ष भी अलग अलग स्थानों पर बैठकों मे उपस्थित रहे।

उन्होंने मांग की है कि मिड-डे मील वर्कर्स को 11250 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाए व् उन्हें हर माह की पहली तारीख को वेतन का भुगतान किया जाए। माननीय हिमाचल उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार एवं पंजाब सरकार की तर्ज पर 10 की बजाय 12 माह का वेतन दिया जाए। महिला मिड-डे मील वर्कर्स को राज्य में अन्य महिला कर्मचारियों की तर्ज पर रक्षाबंधन, करवा चौथ व भाई दूज की वेतन सहित छुट्टियां दी जाएँ । 45वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफ़ारिश के अनुसार मिड-डे मील कर्मियों को मजदूर का दर्जा दिया जाए और उन्हें नियमित किया जाए.
यूनियन लगातार इन मांगों को सरकार के समक्ष रखती आई है अपनी इन मांगों को मनवाने के लिए 16 फरवरी 2024 को भारी संख्या में राष्ट्रव्यापी हड़ताल में पूरे जिला का मिड-डे मील वर्करज हड़ताल मे शामिल हो कर समर्थन करेंगे और केन्द्र सरकार को आने वाले चुनाव मे मिड-डे मील वर्करज की अनदेखी करने के लिए करारा जवाब देंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।