कटासन मंदिर में मिला 8 वर्षीय मासूम, चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस ने रात में किया रेस्क्यू

नाहन : रविवार देर रात चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) ने एक संवेदनशील मामले में तत्परता दिखाते हुए एक 8 वर्षीय बालक को सकुशल रेस्क्यू किया। यह बच्चा दिनभर कटासन देवी मंदिर परिसर में अकेला घूमता पाया गया था। सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने पुलिस की सहायता से मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित कब्जे में लिया और सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कीं।

जिला चाइल्ड हेल्पलाइन की परियोजना समन्वयक इशू ठाकुर ने बताया कि रविवार को एक सूचना प्राप्त हुई कि कटासन मंदिर के आसपास एक छोटा बच्चा सुबह से अकेला घूम रहा है। तुरंत कार्रवाई करते हुए केस वर्कर राजेन्द्र को मौके पर भेजा गया और पुलिस को भी सूचित किया गया।

चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस

रेस्क्यू के बाद उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया और प्राथमिक पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान बालक ने अपना नाम अभिषेक कन्हैया बताया और बताया कि वह पांवटा साहिब के तरुवाला क्षेत्र का रहने वाला है और वहीं स्कूल में पढ़ाई भी करता है।

चाइल्ड हेल्पलाइन ने तत्परता से नाहन, कालाअंब और पांवटा साहिब पुलिस थानों को इस मामले की सूचना दी ताकि परिजनों को ढूंढा जा सके। थोड़ी ही देर में यह पुष्टि हो गई कि बच्चे के माता-पिता तरुवाला में रहते हैं और उन्हें सूचना दी गई। सोमवार सुबह माता-पिता नाहन पहुंचे और बालक को बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष पेश किया गया।

सीडब्ल्यूसी द्वारा सभी दस्तावेज़ी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने यह भी अपील की कि यदि किसी को कोई बच्चा या किशोर सड़क या सार्वजनिक स्थलों पर अकेला या भटका हुआ दिखाई दे, तो तुरंत 1098 या नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें।

इशू ठाकुर ने कहा, “हमारा उद्देश्य हर बच्चे को सुरक्षित वातावरण देना है। यह मामला समय पर सूचना और समन्वय के कारण सफलतापूर्वक हल हो सका। हम सभी से अपील करते हैं कि समाज के हर बच्चे की सुरक्षा में सहभागी बनें।”

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।