हिमाचल में तेजी पकड़ सकता है मानसून, भारी बारिश का अलर्ट

शिमला: हिमाचल प्रदेश के अधिकतर भागों में मानसून कमजोर नजर आ रहा है। सिरमौर और सोलन के किसान बारिश का इंतजार कर रहे है, और कुछ हिस्सों को छोड़ कर बारिश कम हो रही है। सोलन शहर में आज हल्की बारिश के बाद बादल छाए है, और बीच-बीच में धूप खिली नजर आ रही है। शिमला सहित अनेक स्थानों पर धूप खिली है ।

landscape weather

हिमाचल प्रदेश के अधिक क्षेत्रों में तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है । मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो बुधवार से मानसून फिर तेजी पकड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 व 19 जुलाई के लिए हिमाचल के अनेक जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन दो दिनों में सोलन, शिमला, बिलासपुर, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर व चंबा के कुछ भागों में भारी बारिश का अलर्ट है।

मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल में 22 जुलाई तक बारिश की संभावना है। बीती रात को नयना देवी में 34.2, रामपुर 7.4, जोगिंद्रनगर 5.0, बैजनाथ 2.0, मशोबरा 2.0, डलहौजी 1.0 और कुफरी में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है ।

Demo