नशे के खिलाफ ज्ञान विज्ञान समिति सोलन व शैड्स कॉलेज के बीच MOU

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल प्रदेश ज्ञान विज्ञान समिति सोलन ने यहां के शैड्स कॉलेज के साथ शुक्रवार दोपहर बाद नशे के खिलाफ एक एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए। हिमाचल प्रदेश ज्ञान विज्ञान समिति सोलन के अध्यक्ष डॉ. बीएस पंवार और शैड्स कॉलेज सोलन की प्रिंसिपल सुनीता ठाकुर ने इस एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए। ज्ञात रहे कि सोलन हिमाचल प्रदेश का सबसे तेजी से विकसित होता शहर है।

सोलन जिला प्रदेश में एजूकेशन हब के रूप में उभरा है। यहां के विकास के साथ-साथ युवा नशे के दल-दल में धंसता जा रहा है। नशा यहां महामारी की तरह फैल रहा है। इस दिशा में सरकारी स्तर पर नशे के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। इस दिशा में पुलिस को सफलता भी मिल रही है, लेकिन इस नशे के दानव को समाज से मिटाने के लिए जनसहयोग नितांत आवश्यक है। इस दिशा में  गैर सरकारी संस्था हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति भी आगे आई है।

समिति सोलन के शिक्षण संस्थानों में जाकर युवाओं को नशे की बुराइयों के बारे में जागरूक कर रही है। समिति महिला सशक्तिकरण, युवाओं में वैज्ञानिक चेतना लाना, कृषि और नशे के खिलाफ काम कर रही है। शैड्स कॉलेज सोलन में होटल  प्रबंधन और कानून की शिक्षा दे रही है। इसी कड़ी में ज्ञान विज्ञान समिति सोलन के शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ युवाओं को तैयार करेगा। साथ ही मास्टर ट्रैनर को तैयार किया जाएगा, जो शिक्षण संस्थानों में जाकर युवाओं को नशे की बुराईयों के बारे में जागरूक करेंगे।

समिति शिक्षण संस्थान में जागरूकता कार्यशाला, सेमीनार का आयोजन करेगी। नशे के खिलाफ इस संस्थान के स्टूडेंट्स जागरूक करेंगे। इस मौके पर ज्ञान विज्ञान समिति के सीताराम ठाकुर और उर्मिल ठाकुर समेत अन्य भी मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।