विक्रमबाग-कालाअंब सड़क पर डंगा ढहने से आवाजाही हुई ठप

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : खजुरना पुल से विक्रमबाग होते हुए काला अंब जाने वाला लोक निर्माण विभाग का रास्ता डंगा गिर जाने से बंद हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मारकंडा खजुरना पुल से करीब 400 मीटर आगे बारिश के कारण यह डंगा बह गया है। सड़क बंद होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की लेबर मौके पर पहुंच गई और कुछ समय बाद यह मार्ग दो पहिया वाहनों के लिए खोल दिया गया।

यही नहीं पहाड़ी की ओर से भारी मलवा सड़क पर आ गया है। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। चार पहिया वाहनों के लिए मार्ग अभी भी अवरुद्ध है। टूटी हुई सड़क से केवल स्कूटर, मोटरसाइकिल ही निकल पा रहे है।

मार्ग बंद हो जाने के चलते चार पहिया वाहन सवारों को अब नाहन वाया दोसड़का होकर चंडीग़ढ़ की तरफ से जाना पड़ रहा है।

Demo ---

गौरतलब है कि हर बरसात में यह मार्ग कई जगह से अवरुद्ध हो जाता है, जिसके चलते विक्रमबाग, डाढुवाला सुकेती के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रात को टूटी इस सड़क के डंगे का निर्माण कार्य जल्द करवाया जाए ताकि उन्हें आने जाने में दिक्क्त न हो।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।