हमीरपुर : राज्यस्तरीय U-23 प्रतियोगिता में अपने शानदार आलराउंडर खेल के लिए हमीरपुर जिला के मृदुल सुरोच को मैन ऑफ़ सीरीज के पुरुस्कार से नवाजा गया। हालाँकि उनकी टीम फाइनल में काँगड़ा से 9 विकेट से हार गयी। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से हमीरपुर की टीम को फाइनल में पंहुचने में मदद की।
मृदुल सुरोच ने 4 मैच में 75.25 की औसत से 301 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 96 नाबाद रहा। मृदुल ने अपने रन 90.66 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बनाये। उन्होंने पूरी प्रतियोगिता में अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 6 इनिंग में 18. 13 की औसत से 8 विकेट लिए इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.14 रहा।
मृदुल सुरोच ने हिल्स पोस्ट से बात करते हुए बताया कि उनके सबसे पहले कोच उनके पिता प्रवीण कुमार सुरोच है जिन्होंने बचपन से ही उनको क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने बताया कि उनके पहले कोच तारक सिन्हा ने उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाई।
उन्होंने बताया कि उनके पसंददीदा खिलाडी भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज के एल राहुल हैं। उनकी कलात्मक बल्लेबाजी उन्हें काफी प्रेरित करती है।