नाहन: नगर परिषद द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए निविदाएं आमंत्रित

नाहन : नगर परिषद नाहन, जिला सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) द्वारा शहर के विभिन्न कार्यों के निष्पादन हेतु इच्छुक ठेकेदारों और आपूर्तिकर्ताओं से सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। यह जानकारी नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक पक्ष 4 जुलाई 2025 को सुबह 11:00 बजे तक अपनी निविदाएं जमा कर सकते हैं, जिन्हें उसी दिन 11:30 बजे नगर परिषद कार्यालय में खोला जाएगा। निविदा खोलने की प्रक्रिया के दौरान संबंधित आपूर्तिकर्ता अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं।

अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने बताया कि नगर परिषद द्वारा नाहन शहर के विभिन्न स्थानों पर लोहे की संरचना से सुंदर प्रवेश द्वार लगाए जाएंगे, जिसमें स्टील चैनल, स्क्वायर पाइप, एमएस शीट आदि का उपयोग किया जाएगा। इस कार्य में कटाई, वेल्डिंग, जोड़ने और रेड लेड प्राइमर की कोटिंग भी शामिल रहेगी।

नगर परिषद नाहन

इसके अलावा पूरे नगर क्षेत्र में मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग कार्य किया जाएगा। इस कार्य में हाइटेक फॉगिंग मशीनें, प्रशिक्षित ऑपरेटर, दवा (पाइरेथ्रम 2%) तथा पेट्रोल-डीजल शामिल होंगे। फॉगिंग वाहनों के माध्यम से सड़कों पर तथा मैन्युअल श्रमिकों द्वारा गलियों में की जाएगी।

घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में सेकेंडरी प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए स्टील स्ट्रक्चर, जाली व सीजीआई शीट का उपयोग किया जाएगा।

इसके साथ-साथ नगर परिषद द्वारा सभी वार्डों में झाड़ियों की सफाई के लिए आईएसआई मार्का ब्रश कटर की आपूर्ति और बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों के लिए 100% वाटरप्रूफ रेनकोट की खरीद भी की जाएगी।

अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने बताया कि नगर परिषद को किसी भी निविदा को अस्वीकार या स्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है। कोई भी अग्रिम भुगतान नहीं किया जाएगा और अधूरी या शर्तों वाली निविदाएं स्वीकार नहीं की जाएंगी।

उन्होंने इच्छुक आपूर्तिकर्ताओं और फर्मों से अपील की है कि वे समय पर अपनी निविदाएं प्रस्तुत करें और नगर परिषद की विकास योजनाओं में भागीदार बनें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।