नाहन: नगर परिषद नाहन वार्ड आरक्षण तय, 13 में से 6 वार्ड महिलाओं के नाम

नाहन : नगर परिषद नाहन के आगामी चुनावों के लिए वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया आज सम्पन्न हुई। उपमंडलाधिकारी नाहन राजीव सांख्यान ने जानकारी दी कि राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश के दिशा-निर्देशों के अनुसार नगर परिषद नाहन के कुल 13 वार्डों में से एक वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग की महिला के लिए तथा 5 अन्य वार्ड सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उपायुक्त सिरमौर द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए आरक्षण की यह प्रक्रिया नगर परिषद कार्यालय के सभागार में लॉट प्रणाली द्वारा की गई, जो पूरी तरह पारदर्शी रही। यह कार्यक्रम आज शाम 4:30 बजे सम्पन्न हुआ।

नगर परिषद नाहन

आरक्षण की सूची के अनुसार, वार्ड नंबर 12 नौनी का बाग़ अनुसूचित जाति महिला (SC Woman) के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं, वार्ड नंबर 3 शांति संगम, वार्ड नंबर 5 अमरपुर, वार्ड नंबर 6 नया बाजार, वार्ड नंबर 11 जगन्नाथ और वार्ड नंबर 13 वाल्मीकि बस्ती को सामान्य वर्ग की महिलाओं (Unreserved Woman) के लिए आरक्षित किया गया है।

इसके अलावा, वार्ड नंबर 8 (चौक वाली गली) और वार्ड नंबर 9 (रानीताल) को अनुसूचित जाति पुरुषों के लिए आरक्षित किया गया है। शेष बचे वार्ड सामान्य (अनारक्षित) रहेंगे।

प्रशासन का कहना है कि इस आरक्षण प्रक्रिया का उद्देश्य नगर निकाय चुनावों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना और प्रतिनिधित्व को और अधिक समावेशी बनाना है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।