नाहन : सिरमौर जिले के पुलिस थाना पुरुवाला को 28 जनवरी 2025 को सूचना मिली कि सतौन के पास मानल गाँव के निकट सड़क से नीचे एक अज्ञात गाड़ी द्वारा ढांक में एक व्यस्क व्यक्ति का शव फेंका गया है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना पुरुवाला के प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव का मुआयना किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में लिया गया और मौके से फोटोग्राफ्स भी लिए गए।
पुलिस ने घटनास्थल पर उपस्थित स्थानीय लोगों से पूछताछ की और घटनाक्रम के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद उपमंडल पुलिस अधिकारी पांवटा साहिब भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, मौके के आसपास के CCTV कैमरों की जांच भी की गई और डम्प डाटा तथा CDR हासिल किए गए।
29 जनवरी 2025 को पुलिस द्वारा CCTV फुटेज की और गहन जांच की गई। साइबर टीम नाहन द्वारा चेक किए गए फुटेज में एक सफेद मारुति कार (HR-02N 8811) आती जाती दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने इस गाड़ी और उसके चालक की तलाश में विभिन्न टीमो का गठन किया और एक टीम को यमुनानगर के लिए रवाना किया।
30 जनवरी 2025 को पुलिस टीम ने CCTV फुटेज और लोकेशन के आधार पर उपरोक्त गाड़ी को यमुनानगर से बरामद किया। गाड़ी में दो व्यक्ति पाए गए, जिन्होंने अपनी पहचान योगेश त्यागी (25), पुत्र रोहताश त्यागी, निवासी गोविंदपुरी, यमुनानगर, और विशेष कम्बोज (29), पुत्र रोशन लाल, निवासी गोविंदपुरी, यमुनानगर के रूप में बताई। दोनों ने पुलिस को बताया कि 26 जनवरी की रात एक व्यक्ति जिसका नाम विषंक बक्शी (27) था, उनके पास आया था। रात को उसकी मृत्यु हो गई और शव को छुपाने के लिए उन्होंने उसे सतौन के पास मानल गाँव के ढांक में फेंक दिया था।
इस कार्यवाही में पुलिस थाना पुरुवाला के प्रभारी ASI कृष्ण भंडारी, हेड कांस्टेबल रोहित (साइबर सेल नाहन), कांस्टेबल रोबिन कल्याण (साइबर सेल नाहन),कांस्टेबल अमनदीप, और कांस्टेबल संजय नगर का अहम योगदान रहा। इन सभी की मेहनत और समर्पण से इस मामले को सुलझाया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ में दोनों से और जानकारी प्राप्त की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और इस जघन्य अपराध को सुलझाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।