NABARD के सौजन्य से त्रिलोकपुर में सहकारी बैंक का डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की त्रिलोकपुर शाखा द्वारा NABARD के सौजन्य से ग्राम पंचायत भवन त्रिलोकपुर में एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया।

शिविर की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक विशाल तोमर ने की। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इनमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना शामिल थीं।

डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित

इसके अलावा, बैंक द्वारा चलाई जा रही बचत और ऋण योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इनमें महिला सशक्तिकरण ऋण योजना, ‘सपनों का संचय योजना’ (छात्रों के लिए), PIGMY बचत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, हिम स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड, जे.एल.जी., एस.एच.जी., गृह ऋण और अन्य बीमा योजनाएं शामिल रहीं।

शाखा प्रबंधक ने ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग के महत्व के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने मोबाइल बैंकिंग और एटीएम के प्रयोग से संबंधित सावधानियां बताते हुए कहा कि अपनी एटीएम जानकारी किसी से साझा न करें और साइबर धोखाधड़ी से बचाव हेतु सतर्क रहें। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से समय और सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

अंत में, विशाल तोमर ने ग्रामीणों से बैंक से जुड़ने और उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की।

इस अवसर पर पंचायत वार्ड सदस्य भूपेंद्र सिंह, करण सिंह, सत राम, ओमप्रकाश, सोहन सिंह, रोशन लाल, सुरेंद्र, मोहम्मद आलम, सीमा शर्मा, नेहा, सुमन, राधा, गुलशन, इस्लाम, नरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।