नाहन : आज नगर पालिका परिषद् नाहन ने माल रोड पर खुली बोली के तहत 87000 प्रति माह में नीलाम कर दी है और इसके कुछ खास नियम बनाये गए है और इस पार्किंग की रेट लिस्ट कर दी है। कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने बताया कि नगर पालिका की पार्किंग में वाहनो की पार्किंग के लिए रेट लिस्ट जारी कर दी गयी है। यदि ठेकेदार तय रेट से अधिक फीस वसूल करते हैं तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अजय गर्ग ने बताया कि ठेकेदार को सख्त निर्देश भी दिया गया है कि वह पार्किंग में रेट लिस्ट के लिए बोर्ड लगाए जो कि पूरी तरह से नज़र आना चहिए जिसमे कि रेट के साथ-साथ 2 नम्बर शिकयत और सुझाव के लिए भी रखने होने ताकि किसी से भी अनावश्यक रूप से अधिक फीस वसूली न जा सके।
उन्होंने बताया कि इस रेट लिस्ट के अनुसार 2 घंटे के लिए 20 रूपये , 2 से 6 घंटे के लिए 30 रूपये , 12 घंटे के लिए 50 रूपये और 24 घंटे के लिए 100 रूपये रेट निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी पार्किंग स्थलों पर रेट लिस्ट लगायी गयी है और अगर कोई ठेकेदार पार्किंग फीस रेट से अधिक वसूल करता है तो इसकी इसकी शिकायत नगर पालिका की वेबसाइट पर या फिर फ़ोन के माध्यम से कर सकते हैं।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद् के वार्ड सदस्य और नगर पालिका के कर्मचारी वन्दना छेत्री, सुलेमान इत्यादि उपस्तिथ थे।