नाहन : डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन में आयोजित तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन का आयोजन उत्साहपूर्ण रहा। पहले सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के प्राचार्य डॉ. वैभव शुक्ला ने शिरकत की और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
दूसरे दिन के पहले मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय नाहन ने राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर को 33-25 के अंतर से हराया। अन्य मुकाबलों में राजकीय महाविद्यालय संजौली ने राजकीय महाविद्यालय शिलाई को 49-42, राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब ने दौलतपुर चौक को 36-11, राजकीय महाविद्यालय नेरवा ने राजकीय महाविद्यालय सीमा को 45-44, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला ने सरस्वती नगर को 51-9, और राजकीय महाविद्यालय रामपुर ने राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी को 45-16 के विशाल अंतर से पराजित किया।
दूसरे सत्र में राजकीय महाविद्यालय कफोटा के प्राचार्य डॉ. कुलदीप कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और खेल को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज, आयोजक सचिव प्रो. भारती, प्रो. हरि सिंह, प्रो. नैन सिंह, प्रो. उत्तम पांडे, प्रो. नीलकांत, प्रो. मनोज, डॉ. पंकज चांडक, अधीक्षक सुरेश शर्मा और अन्य शिक्षकगण तथा महाविद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित था।