नाहन कैंट इलेवन की धमाकेदार जीत से टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत

नाहन : आज नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में शुरू हुई ऑल इंडिया मदनपाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा द्वारा किया गया। यह टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया जा रहा है और इसमें उत्तर भारत की कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जा रही है, और विजेता टीम को ₹51,000, जबकि उपविजेता टीम को ₹31,000 का पुरस्कार दिया जाएगा।

दिन के मुख्य मुकाबलों में दूसरे मैच में कैंट इलेवन नाहन और पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस की टीमें आमने-सामने थीं। यह मैच पूरी तरह रोमांच से भरा हुआ था, और ऐसा लग रहा था कि मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में जाएगा। लेकिन खेल खत्म होने से कुछ समय पहले, कैंट इलेवन टीम से खेल रहे जर्सी नंबर 7 में अफ्रीकन खिलाड़ी ने राइट विंग से शानदार व्यक्तिगत प्रयास करते हुए एकमात्र और निर्णायक गोल दागा। इस गोल ने न केवल टीम को 1-0 से जीत दिलाई, बल्कि दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कैंट इलेवन नाहन ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

football nahan

पहले मैच में देहरादून और अंबाला की टीमें आमने-सामने थीं। यह मैच भी बराबरी का रहा और पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा। अंत में, देहरादून ने 6-4 से जीत दर्ज की।

कल दोपहर चंडीगढ़ और लुधियाना स्पोर्टिंग के बीच जोरदार मुकाबला होगा, जबकि शाम को जालंधर और सैनी फेडरेशन नारायणगढ़ की टीमें भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन 23 नवंबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट ने स्थानीय खेल प्रेमियों को उत्साह से भर दिया है

Demo