नाहन: शहरवासियों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद और पशुपालन विभाग ने मिलकर एक बड़ा कदम उठाया है। शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को अब (Cow) काऊ सेंचुरी में स्थानांतरित किया जा रहा है। अब तक 20 पशुओं को काऊ सेंचुरी भेजा जा चुका है, और कल 6 पशुओं का एक और बैच हाडा कुंडी गौशाला, नालागढ़ के लिए रवाना होगा।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि शहरवासियों की आवारा पशुओं को लेकर लंबे समय से चली आ रही शिकायतों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि आवारा पशुओं को हाडा कुंडी, नेरीपुल और कोटला बड़ोग काऊ सेंचुरी में भेजा जाएगा। इसी के तहत नगर परिषद ने पशुपालन विभाग के साथ मिलकर यह मुहिम शुरू की है।

इसके अलावा, शहर में आवारा कुत्तों के लिए डॉग शेल्टर बनाने की योजना भी है, लेकिन जगह की कमी के कारण यह कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। तोमर ने बताया कि आगामी नगर परिषद की आमसभा में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी, ताकि डॉग शेल्टर का निर्माण शीघ्र शुरू किया जा सके।
नगर परिषद ने अब तक शहर के 66 आवारा कुत्तों का टीकाकरण भी करवाया है, ताकि उनकी जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सके। साथ ही, शहरवासियों से अपील की गई है कि वे अपने पालतू कुत्तों का नगर परिषद में पंजीकरण करवाएं। यदि बिना पंजीकरण के कोई पालतू कुत्ता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस पहल से शहरवासियों को आवारा पशुओं और कुत्तों से होने वाली समस्याओं से राहत मिलने की उम्मीद है। नगर परिषद का यह कदम सराहनीय है और शहर को साफ-सुथरा और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।