नाहन: सिरमौर जिले के कालाअंब क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में हिमालयन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्र अतुल (भरमौर, चंबा) की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने न केवल कॉलेज परिसर को गहरे शोक में डुबो दिया, बल्कि एक अजीब और चौंकाने वाला संयोग भी सामने लाया – दरअसल, अतुल का सबसे करीबी दोस्त युवराज, जो बी.फार्मेसी अंतिम वर्ष का छात्र था, तीन दिन पहले ही मारकंडा नदी में डूबकर जान गंवा चुका था।
दोनों दोस्त हॉस्टल में भी अक्सर एक साथ रहते थे और कॉलेज में भी अक्सर साथ देखे जाते थे। अब एक ही हफ्ते में दोनों की असमय मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

यह दर्दनाक हादसा मंगलवार रात करीब 10:30 बजे कालाअंब-सढ़ौरा मार्ग पर स्थित बिस्किट फैक्टरी के पास हुआ। शिलाई नंबर की अल्टो कार (HP85-1824) में सवार पांच युवक एक तेज़ रफ्तार 12-टायरी कंटेनर से जा भिड़े। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों – अनिकेत (शिलाई), विशाल और अतुल (चंबा) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महेंद्र (हरिपुरधार) और प्रवीण (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टरों के अनुसार, महेंद्र की हालत अब भी अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
सूत्रों की माने तो, अतुल युवराज की मौत से गहरे सदमे में था। शनिवार के दिन मारकंडा नदी में नहाते समय युवराज की डूबने से मृत्यु हो गई थी। यह खबर पूरे कॉलेज में शोक का कारण बनी हुई थी, और अब उसी सप्ताह अतुल की मौत ने इस दुःख को दोगुना कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी नाहन क्षेत्र में दो करीबी दोस्तों की कुछ ही दिनों में मौत हुई हो गई थी। पहले शंभुवाला में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था, जब एक युवक की सड़क हादसे में मौत के कुछ दिन बाद ही उसके दोस्त की भी एक अलग दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
सढ़ौरा पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और आगे चल रहे 12-टायरी कंटेनर (12-पहिया ट्रक) द्वारा अचानक ब्रेक लगाना बताया गया है। अल्टो कार पीछे से आ रही थी, और अचानक ब्रेक के कारण सीधी टक्कर हो गई। कंटेनर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, वाहन को पुलिस ने जब्त कर सढ़ौरा थाने में रखा है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।