नाहन के हेमचंद स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में भाग लेंगे

नाहन: आज नाहन में हेमचंद और कोच मेघा शर्मा के सम्मान में सेंड-ऑफ सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान ने विशेष रूप से शिरकत की। नाहन के आस्था स्पेशल स्कूल के एथलीट हेमचंद का चयन इटली में 7 मार्च से 15 मार्च तक आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स के लिए हुआ है। हेमचंद इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में स्नोबोर्डिंग गेम में अपना हुनर दिखाएंगे।

आस्था वेलफेयर सोसाइटी की कोच मेघा शर्मा का भी बतौर कोच इस ओलंपिक के लिए चयन हुआ है, जिससे नाहन और हिमाचल प्रदेश के लिए यह एक गर्व का विषय बन गया है। इस मौके पर हेमचंद और मेघा शर्मा को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

मीडिया से बातचीत के दौरान हेमचंद ने बताया कि उन्होंने इस ओलंपिक के लिए कड़ी मेहनत की है और वे यहां से पदक जीतकर लौटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

आस्था वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने हेमचंद और मेघा शर्मा के चयन पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हेमचंद स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे।

इस प्रतियोगिता से पहले नारकंडा में विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें हेमचंद ने स्नोबोर्डिंग का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वे इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान ने भी हेमचंद और मेघा शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश को इन दोनों पर गर्व है और पूरे राज्य को उम्मीद है कि वे देश का नाम रोशन करेंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।