नाहन-कालाअंब रोड पर दर्दनाक हादसा: 20 वर्षीय यूट्यूबर की खाई में गिरने से मौत, साथी घायल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के नाहन-कालाअंब राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-07) पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब 10:30 बजे गौशाला के पास हुआ, जहां बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया मृतक की पहचान संजय कुमार (20) पुत्र स्व. शिव नारायण, निवासी 1868/1 नाहन घर, कैथ माजरी, अंबाला शहर (हरियाणा) के रूप में हुई है। संजय एक उभरता हुआ यूट्यूबर था और माता के दर्शन के बाद अपने दोस्त के साथ वापस लौट रहा था।

हादसे में बाइक पर पीछे बैठे सुमित कुमार पुत्र हीरा लाल, निवासी मकान संख्या 936/6, नॉवेल्टी रोड, अंबाला शहर को भी चोटें आई हैं। सुमित का बयान पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है।

मोटरसाइकिल (नंबर HR01AY-2195) शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे NH-07 पर गौशाला नाहन के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, संजय कुमार बाइक चला रहा था और संभवतः तेज गति के कारण तीखे मोड़ पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे बाइक खाई में गिर गई।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। नाहन पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान संजय को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सुमित को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, जिसमें बाइक की गति, सड़क की स्थिति और मौसम जैसे कारकों पर ध्यान दिया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर यह माना जा रहा है कि तेज गति और मोड़ पर नियंत्रण खोना हादसे का मुख्य कारण हो सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।