नाहन मेडिकल कॉलेज विवाद: विधायक के वोट पर नप अध्यक्षा ने उठाए सवाल, डीसी को सौंपा ज्ञापन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: मेडिकल कॉलेज का विवाद और उलझता नज़र आ रहा है। रोज़ कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है कि यह विवाद तूल पकड़ता और बढ़ता दिख रहा है। भाजपा शासित नगर परिषद नाहन में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन हेतु एनओसी जारी करने को लेकर हुई बैठक में विधायक अजय सोलंकी के वोट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। नगर परिषद की अध्यक्षा श्यामा पुंडीर ने इस मामले को गैरकानूनी बताते हुए जिला उपायुक्त (डीसी) को पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि विधायक को नगर परिषद के प्रशासनिक कामकाज में वोट देने का अधिकार नहीं है।

नप अध्यक्षा ने बताया कि 13 फरवरी को हुई बैठक में विधायक अजय सोलंकी ने एनओसी जारी करने के प्रस्ताव पर वोट देकर बहुमत को बराबरी में बदल दिया, जो नियमों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार, विधायक केवल उस वक्त वोट कर सकते हैं जब परिषद में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष का चयन किया जा रहा हो। इसके अलावा, प्रशासनिक मामलों में उनके वोट का कोई अधिकार नहीं है।

पुंडीर ने कहा कि नगर परिषद नाहन द्वारा पूर्व में हुई बैठक में यह निर्णय लिया जा चुका है कि नाहन के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को अन्यत्र स्थानांतरित करना अनुचित है और नगर परिषद इसका पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि बैठक की अध्यक्षता विधायक ने की, जो नगर परिषद अध्यक्ष के अधिकारों का हनन है।

Demo ---

नप अध्यक्षा ने आगे कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल इलाके के लोगों के लिए अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विस्तारीकरण के नाम पर 200 बिस्तरों का अस्पताल नाहन में रखकर 300 बिस्तरों का अस्पताल कहीं और बनाने का प्रस्ताव धोखा है। उन्होंने मांग की कि नाहन में ही मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए।

श्यामा पुंडीर ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा सियासी नहीं, बल्कि इलाके के लोगों के हितों से जुड़ा है। उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करते हुए नियमों का पालन सुनिश्चित करने की मांग की है। इस मामले में नगर परिषद की अध्यक्षा ने डीसी को सौंपे पत्र में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।