नाहन: मेडिकल कॉलेज में हर दिन 100+ मरीजों की सेवा, खून जांच में समर्पित स्टाफ की मुस्कान बनी पहचान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत स्टाफ की मेहनत और समर्पण किसी से छिपा नहीं है। डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हर दिन 100 से अधिक मरीजों के खून की जांच करने और उनकी जांच रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने में लैब स्टाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

लैब स्टाफ का यह कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करता है कि मरीजों को बिना किसी असुविधा के समय पर रक्त जांच की सुविधा मिले। टीम में गोपाल सिंह और निशा जहां मरीजों के ब्लड सैंपल लेते हैं, वहीं सितार अली और दीपिका डॉ. की पर्चियां जांच कर यह सुनिश्चित करते हैं कि मरीज को कौन-कौन से टेस्ट लिखे गए हैं। इसके बाद वे सटीकता से डाटा एंट्री कर मरीज को क्रम संख्या देकर जांच की बॉटल प्रदान करते हैं।

यह स्टाफ न केवल सुबह मरीजों के सैंपल इकट्ठा करता है बल्कि पूरी लगन और जिम्मेदारी के साथ शाम को मरीजों को उनकी जांच रिपोर्ट भी उपलब्ध कराता है। हर दिन दर्जनों मरीजों को उनकी रिपोर्ट समय पर देने के लिए स्टाफ पूरी तत्परता से कार्य करता है, जिससे मरीजों को सही समय पर इलाज शुरू करने में सहायता मिलती है।

Demo ---

यह स्टाफ न केवल अपनी जिम्मेदारी को कुशलता से निभा रहा है, बल्कि मरीजों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार भी बनाए रखता है। दिनभर की व्यस्तता और दबाव के बावजूद, हर मरीज के साथ धैर्य और मुस्कान के साथ पेश आना इनकी कार्यशैली का हिस्सा बन चुका है।

लैब स्टाफ के इस समर्पित प्रयास से मरीजों को तेज और सुगम सेवा मिल रही है। उनका सहयोग और त्वरित कार्यप्रणाली न केवल मेडिकल कॉलेज की कार्यक्षमता को बढ़ा रही है, बल्कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में भी सहायक सिद्ध हो रही है।

प्रबंधन और मरीजों ने भी स्टाफ की इस निष्ठा की सराहना की है। एक मरीज ने कहा, “यहां का स्टाफ बहुत सहयोगी और कुशल है। वे हमें हर प्रक्रिया को समझाने के साथ-साथ बहुत धैर्यपूर्वक सहायता करते हैं।”

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।