नाहन: आज नाहन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक हिन्दू आश्रम नाहन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ज्ञान चन्द चौधरी मण्डल अध्यक्ष नाहन ने की | इस बैठक में नाहन विधानसभा क्षेत्र के समस्त पोलिंग बूथ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई | बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महा सचिव अजय सोलंकी व जिला अध्यक्ष अजय बहादुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
बैठक में सभी पदाधिकारियों ने एकजुटता के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया। प्रदेश महा सचिव अजय सोलंकी ने कहा कि आज प्रदेश की भाजपा सरकार हर पैमाने पर नाकाम सिद्ध होई है । उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक केवल नोटंकी करके झूठी वाहवाही लूट रहे है। सोलंकी ने कहा कि समस्त विधानसभा क्षेत्र मे जो भी विकास हुआ है वह केवल कांग्रेस सरकार के शासन काल में ही हुआ है । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार घोषणा करके योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन कर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है।
प्रदेश महा सचिव सोलंकी ने कहा कि आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता ने अपना मन बना लिया है, झूठे वादे झूठा विकास नही चलेगा। उन्होंने कहा भाजपा सरकार महंगाई, भ्र्ष्टाचार, बेरोजगारी को ही विकास मानती है । आज आम जन मानस त्रस्त है, आने वाले समय मे जनता इन्हें सत्ता से बाहर करके कांग्रेस पार्टी की सरकार को बनाने जा रही है।
इस बैठक मे अल्पसंख्यक के अध्य्क्ष इकबाल मोहम्मद, गुरदयाल पंवार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष उपमा धीमान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर, योगेश गुप्ता, ब्राह्मण सभा अध्य्क्ष सुखदेव शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, पूर्व मण्डल अध्य्क्ष अनूप ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्य्क्ष नाहन बिलकिस, जिलापरिषद सदस्य ओमप्रकाश पार्षद राकेश गर्ग, वीरेंद्र पासी, रितिका गर्ग, श्रुति चौहान, कैप्टन सलीम, नसीम दीदान, मुबारिक अली, शिवि चौहान, हितेश्वर ठाकुर महिपत सोलंकी, विशालकंवर, कुंजना सिंह, सुभाष चौधरी, नवीन चौधरी, जजबर सिंह, फ़क़ीर मोहम्मद, नैन सिंह, वीरेंदर पल, सोहन राजपूत, अनूप अग्रवाल, रमेश चंद, आशीष सैनी, विनेश राणा, आराधना हरप्रीत, विनिति, हीना, सबीना, ओम लाल, शुक्र दीन, प्रदीप ठाकुर, नरेश ठाकुर, मान सिंह, अशोक सैनी, सोशल मीडिया के अध्यक्ष सोम नाथ ठाकुर समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।