नाहन के मोनू यादव कलर्स टीवी के धारावाहिक “उदारियां” में नज़र आएंगे

नाहन: जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन के मोनू यादव कलर्स टीवी के धारावाहिक “उदारियां” में इंस्पेक्टर की भूमिका में नज़र आएंगे। नाहन के जाने माने संगठन स्टेपको के कलाकार मोनू यादव का इंस्पेक्टर के किरदार का यह एपिसोड इसी हफ्ते प्रसारित होगा। मोनू यादव स्टेपको में लगभग 10 वर्ष से सक्रिय कलाकार है। 

मोनू यादव कलर टीवी

24 फरवरी को मोनू ने अलवर के मतस्य थिएटर फेस्टिवल में नाटक गज फुट इंच में मुख्य किरदार निभाया और आगामी 16 मार्च को उत्सव रंगमंच सहारनपुर में भी नाटक गज फुट इंच के प्रदर्शन में मुख्य भूमिका के रूप में नज़र आएंगे। इससे पहले भी उदारियां के पहले सीजन औऱ क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल के साथ-साथ मोनू लगभग स्टेपको के साथ 15 नाटको के 70 से अधिक शो कर चुके है।

इसके साथ राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की दो कार्यशाला में भाग ले चुके है। उन्हें राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में 5 बार सर्वश्रेष्ठ सह नायक का अवार्ड भी मिल चुका है। अपनी इस सफलता के लिए मोनू अपने गुरु रजित सिंह कंवर और वसीम खान के साथ अपने परिजनों के साथ स्टेपको के साथी कलाकारों  को श्रेय देते है।

Demo