नाहन : शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे डेंगू के मामलों को देखते हुए नगर पालिका ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। अगले सप्ताह शहर में नगर पालिका द्वारा फागिंग शुरू की जाएगी।
नगर पालिका नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि शहर में दिन प्रतिदिन डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मॉनसून सीजन के कारण जगह-जगह पानी इकट्ठा हो जाता है जहां डेंगू का मच्छर पनपता है।
उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि कूलर में अधिक समय तक पानी ना रहने दें और अपने आसपास सफाई रखें ताकि डेंगू का मच्छर पैदा न हो सके। इसके अलावा शहर में फॉगिंग करने के लिए कोटेशन आमंत्रित की गई है और अगले सप्ताह से शहर में फॉगिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा ताकि शहर वासियों को डेंगू के खतरे से बचाया जा सके।