नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में नगर परिषद ने डीसी सिरमौर के निर्देशों के बाद बेसहारा (आवारा) पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया हुआ है। शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और गंदगी की समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने बातचीत में बताया कि शहर में आवारा पशुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही थी, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था और गंदगी भी बढ़ रही थी। कई बार ये पशु राहगीरों पर हमला भी कर रहे थे, जिससे स्थानीय लोगों में भय बना हुआ था।

डीसी सिरमौर के निर्देशों के बाद नगर परिषद ने त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी थी । अब तक करीब 45 बेसहारा पशुओं को पकड़कर विभिन्न गौशालाओं में भेजा जा चुका है और यह अभियान अभी भी जारी है।
इसी कड़ी में आज भी चौगान मैदान में भी नगर परिषद द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जहां से पकड़े गए सभी पशुओं को गौशाला भेजा जाएगा। कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त कर, स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है।
नगर परिषद का यह कदम स्थानीय नागरिकों के लिए राहतभरा साबित होगा, जिससे शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और गंदगी की समस्या भी कम होगी।