नाहन शहर में नगर परिषद द्वारा टंकियों में क्लोरिनेशन का कार्य शुरू

नाहन : लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका ने आज से शहर में लगी पानी की टंकियों में क्लोरिनेशन का कार्य शुरू कर दिया है। ताकि शहर वासियों को जल जनित रोगों से बचाया जा सके।

नगर पालिका नाहन के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने बताया कि आगामी मानसून सीजन को देखते हुए नगर पालिका द्वारा लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शहर में लगी पानी की टंकियां में क्लोरिनेशन का कार्य शुरू किया गया है।

water cleanig nahan

उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में जल जनित रोगों के होने की संभावना अधिक रहती है ऐसे में नगर पालिका द्वारा समय-समय पर इन टंकियों में क्लोरिनेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका की नाहन शहर में अलग-अलग जगह करीब 60 टंकियां लगी हुई है जिनमें क्लोरिनेशन का कार्य किया जा रहा है।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।