नाहन: सिरमौर जिले की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) नाहन की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चरस बरामद की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को SIU नाहन की टीम गश्त और नशा तस्करों की धरपकड़ हेतु क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान टीम को एक विश्वस्त सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि मंडी खलाणा, डाकघर बनाह की सैर, तहसील पच्छाद का निवासी रोहित शर्मा जो काफी समय से चरस बेचने के अवैध धंधे में लिप्त है, वह अपनी गाड़ी नंबर HP16-7734 में चरस लेकर ददाहू से जमटा व नाहन की तरफ बेचने के लिए जा रहा है।

इस पुख्ता सूचना के आधार पर SIU टीम ने जमटा के पास नाकाबंदी की और संदिग्ध गाड़ी नंबर HP16-7734 को रोका। नियमानुसार गाड़ी और चालक रोहित शर्मा की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान रोहित शर्मा के कब्जे से 901 ग्राम चरस बरामद करने में पुलिस टीम को सफलता मिली।
पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आज आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन का पुलिस रिमांड प्रदान किया गया है। पुलिस अब तस्करी नेटवर्क और अन्य संभावित सहयोगियों की जांच में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जिले को नशामुक्त बनाने के लिए हर स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।