नाहन की पक्का टैंक पार्किंग: अब जनता की जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ, नगर परिषद तय करेगी उचित दरें

नाहन: शहर की सबसे महंगी माने जाने वाली पक्का टैंक बहुमंजिला एमसी पार्किंग का टेंडर अब नए सिरे से किया जाएगा। नगर परिषद ने निर्णय लिया है कि इस पार्किंग को ठेके पर देने से पहले वाहनों के लिए उचित शुल्क तय किया जाएगा। नगर परिषद इसे स्वयं संचालित करेगी या पुनः टेंडर जारी किया जाएगा, इसका फैसला नगर परिषद की हाउस बैठक में होगा।

नगर परिषद पर आरोप है कि वह अपने खर्चे पूरे करने की आड़ में इसे निजी कंपनी की तरह चला रही है। ठेके के बाद ठेकेदार मनमाने ढंग से शुल्क वसूल रहे हैं, जिससे वाहन मालिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। स्थानीय निकायों का उद्देश्य जनकल्याण और बेहतर सुविधाएं देना है, न कि केवल अपनी आमदनी बढ़ाना।

वर्तमान ठेकेदार ने नगर परिषद को पत्र लिखकर सूचित किया कि वह 12 लाख रुपये के घाटे में है और यदि उसे कुछ रियायत दी जाए तो वह पार्किंग जारी रख सकता है। अन्यथा, 16 मार्च से पार्किंग का संचालन नगर परिषद को सौंप दिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, पिछले वर्ष टेंडर के दौरान बोली लगातार बढ़ाई गई, जिससे यह शहर की सबसे महंगी पार्किंग बन गई। टेंडर 32 लाख रुपये में हुआ था और वाहन मालिकों से 2500, 2100, 1900 व 1500 रुपये की अलग-अलग दरों पर किराया वसूला गया। जबकि नगर परिषद द्वारा अन्य सड़कों पर दी गई पार्किंग का शुल्क मात्र 1200 रुपये प्रति माह है। एमसी पार्किंग के नजदीक लालटेन चौक पर वाहन निःशुल्क खड़े किए जा रहे हैं।

वार्ड नंबर 2 के भाजपा पार्षद विक्रम वर्मा ने कहा कि एमसी पार्किंग के निर्माण के समय कांग्रेस और भाजपा के सभी पार्षदों ने सहमति दी थी कि इसे नगर परिषद खुद संचालित करेगी। उनका कहना है कि नगर परिषद को इसे अपने नियंत्रण में रखना चाहिए और सीएलसी के माध्यम से कर्मचारी नियुक्त किए जा सकते हैं। उन्होंने मांग की कि लोगों को सस्ती पार्किंग की सुविधा दी जाए।

वहीं, वार्ड नंबर 7 के कांग्रेस पार्षद राकेश गर्ग पपली ने कहा कि पार्किंग का टेंडर फिर से कराया जाएगा, क्योंकि नगर प्रशासन इसे सुचारू रूप से संचालित करने में सक्षम नहीं है। ठेके पर देने से पहले न्यूनतम दरें सदन में तय की जाएंगी।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने कहा कि एमसी पार्किंग से संबंधित सभी पहलुओं पर सदन में चर्चा की जाएगी। यह तय किया जाएगा कि इसे नगर परिषद स्वयं संचालित करेगी या टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी। लेकिन पार्किंग शुल्क का निर्धारण नगर परिषद प्रशासन द्वारा ही किया जाएगा।

पक्का टैंक एमसी पार्किंग के टेंडर को लेकर नगर परिषद में मंथन जारी है। वाहन मालिकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद को उचित निर्णय लेना होगा, जिससे शहरवासियों को राहत मिले और पारदर्शिता बनी रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।