नाहन: पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को दबोचा

नाहन : सिरमौर पुलिस अवैध शराब और नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में 6 मार्च 2025 को पुलिस थाना नाहन की टीम ने एक व्यक्ति को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम बाल्मिकी बस्ती, चकरेड़ा बाईफरकेशन इलाके में गश्त कर रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड की तरफ से कंधे पर गत्ते की पेटी उठाए हुए बाल्मिकी बस्ती की ओर जा रहा था। पुलिस को देखते ही वह घबराकर भागने लगा, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेंद्र सिंह, निवासी मोहल्ला गोविंदगढ़, नाहन, जिला सिरमौर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पेटी देशी शराब (कुल 12 बोतलें) बरामद हुईं।

Demo ---

आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।