नाहन : बाइक चोरी के आरोपी को पुलिस ने बद्दी में धर दबोचा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के एग्रीकल्चर कॉलोनी में झंडा जी के पास पार्क की गई एक बाइक चोरी हो गई थी। यह बाइक चोरी का मामला अभी हाल ही में सामने आया, जिसमें दो चोरों ने बाइक नंबर एचपी 71-9663 को चोरी कर लिया था । बाइक के मालिक कपिल ठाकुर ने इस घटना की शिकायत गुनूघाट पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी ।

गुनूघाट पुलिस ने चौकी प्रभारी सुरेश मेहता के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की मदद से चोरों का पता लगाया। पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए बद्दी के राम शहर से एक चोर को गिरफ्तार किया। बाइक चोरी करने के आरोप में अमन कुमार पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी सोलन में ITI में पढ़ाई कर रहा है।

nahan police

हालांकि, इस मामले में एक चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की और कहा कि पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।