नाहन: बस स्टैंड में चिट्टा बेचने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा, 3.8 ग्राम चिट्टा बरामद

नाहन : पुलिस चौकी कच्चा टैंक नाहन की टीम ने गश्त के दौरान नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड नाहन में चिट्टा (हेरोइन) बेचने वाले एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बस स्टैंड नाहन में नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली, जिसमें 3.8 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आकाश वर्मा उर्फ सोनू पुत्र स्व. सतीश कुमार, निवासी गुन्नूघाट बाजार, नाहन, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।

जिले के SP निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी नशे की आपूर्ति कहां से करता था और इससे जुड़े अन्य लोग कौन हैं।

SP निश्चिंत सिंह नेगी ने आम जनता से आग्रह किया है कि यदि कहीं भी नशे के व्यापार से जुड़ी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। नशा मुक्त समाज के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है और ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।