नाहन पुलिस ने चोरी के मामले में उदघोषित अपराधी को पंजाब से पकड़ा

Photo of author

By संवाददाता

नाहन : अदालत द्वारा भगौड़े घोषित अपराधी को दबोचने के गठित पी.ओ. सेल ने आज चोरी के मामले में जीतेन्द्र सिंह पुत्र स्व. जिले सिंह निवासी गांव नंदी खालसा थाना इंद्री जिला करनाल, हरियाणा को पंजाब से पकड़ा है। यह अपराधी पिछले पिछले 8 साल से फरार था।

जिला के एक अधिकारी ने बताया कि पी.ओ. सेल की टीम द्वारा FIR नंबर 151/2015 दिनांक 27.04.2015 के तहत धारा 379, 341 आई.पी.सी. पी.एस. के अंतर्गत पांवटा साहिब में दर्ज मामले में इस अपराधी को पटियाला (पंजाब) से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस लम्बे समय से इसकी तलाश में थी।