नाहन : हिमाचल प्रदेश के नाहन की बेटी पूजा ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता “मिस एंड मिसेज इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल 2025” का खिताब अपने नाम कर एक नई मिसाल कायम की है। पिछले कुछ महीनों से चल रही इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले पालमपुर के नेचर ब्लूम रिजॉर्ट में आयोजित हुआ, जिसमें पूरे प्रदेश से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस शानदार आयोजन को विशाल इवेंट गुरू कंपनी ने साकार किया, जिसने नारी सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है।
विशाल इवेंट गुरू कंपनी पिछले कई वर्षों से हिमाचल प्रदेश में छुपी प्रतिभाओं को सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, मॉडलिंग और राइटिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में मंच प्रदान कर रही है। इस बार आयोजित मिस एंड मिसेज इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल के ग्रैंड फिनाले में 15 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया। रैंपवॉक और क्यू एंड ए सेशन के आधार पर ज्यूरी हेड मृदुला कपूर और मुस्कान ने पूजा ठाकुर को विजेता घोषित किया।

फिनाले के अंतिम क्षणों में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर पंडित विशाल शर्मा ने पूजा ठाकुर को स्मृतिचिह्न और क्राउन (ताज) प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने पूजा को भविष्य में और आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।
पूजा ठाकुर वर्तमान में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओचघाट में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। अध्यापन के साथ-साथ मॉडलिंग में उनकी गहरी रुचि ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। इससे पहले पूजा “मिस शान-ए-हिमाचल” का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। अब इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल 2025 का ताज जीतकर उन्होंने न केवल अपने क्षेत्र का, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
विजेता बनने के बाद पूजा ठाकुर ने विशाल इवेंट गुरू कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से हमें अपनी छुपी प्रतिभाओं को बाहर लाने का मौका मिलता है। यह मंच मेरे लिए एक सपने को साकार करने का माध्यम बना।” उन्होंने आगे कहा कि यह जीत उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है और वह इसे और आगे ले जाना चाहती हैं।
पूजा की इस उपलब्धि पर उनके पिता पदम सिंह ठाकुर और माता सोमबाला ठाकुर ने भी अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। पूजा ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है, और हमें उस पर बहुत गर्व है।”
यह आयोजन नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुआ है और पूजा ठाकुर की जीत ने साबित कर दिया कि मेहनत और जुनून के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।