नाहन : जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने नशीले पदार्थों के तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। 2 मार्च को नाहन के बाल्मीकी बस्ती निवासी सोहन लाल के खिलाफ चिट्टा तस्करी मामले की कड़ी में पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से सचिन कुमार (पुत्र सतपाल सिंह) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज न्यायालय द्वारा 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि 2 मार्च को नाहन के बाल्मीकी बस्ती में 11.8 ग्राम चिट्टा और 11,900 रुपये बरामद करने के बाद जांच दायरे को विस्तार दिया गया। इसी कड़ी में मंगलवार को लुधियाना के मकान न. 407, गली नंबर 15, कोचर मार्किट दुस मोहल्ला, ईएसआई रोड लुधियाना,पंजाब से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

एएसपी रोल्टा ने बताया कि 2 मार्च को गिरफ्तार सोहन लाल लंबे समय से नाहन शहर और आसपास के युवाओं को चिट्टा बेचकर नशा फैला रहा था। उससे बरामद 11.8 ग्राम चिट्टा और नकदी से पुलिस को नेटवर्क की जांच में सफलता मिली। सचिन कुमार की गिरफ्तारी इसी श्रृंखला की अगली कड़ी है।
गिरफ्तार सचिन कुमार को आज नाहन न्यायालय में पेश किया गया, जहां माननीय न्यायाधीश ने उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। पुलिस के अनुसार, इस दौरान नशा तस्करी के रैकेट, आपूर्तिकर्ताओं और ग्राहकों की पहचान की जाएगी।