नाहन के रमन कुमार ने राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता में झटका प्रथम पुरस्कार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में 5 से 11 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में सिरमौर जिले के तीन एनएसएस स्वयंसेवकों नाहन महाविद्यालय से रमन, पांवटा महाविद्यालय से कृष्णगोपाल और पझौता महाविद्यालय से अंजलि वर्मा ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। जिला समन्वयक डॉ. पंकज चांडक के अनुसार, सात दिवसीय इस आवासीय शिविर में स्वयंसेवकों को विभिन्न राज्यों की संस्कृति को जानने, सम्मान देने और अपनाने का अवसर मिला, जिससे उनमें वसुधैव कुटुंबकम की भावना मजबूत हुई।

शिविर में भाषण, क्विज, वाद-विवाद और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें नाहन महाविद्यालय के रमन कुमार ने क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एनएसएस समन्वयक डॉ. विनय शर्मा, राज्य नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ. सरोज भारद्वाज, युवा एवं खेल मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक जयभगवान, युवा अधिकारी प्रवीण कुमार और सेक्शन अधिकारी मोतीलाल ने विजेता को बधाई दी।

स्वयंसेवकों ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय जीसी नाहन के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज, जीसी पांवटा साहिब के प्राचार्य डॉ. वैभव शुक्ला, जीसी पझौता की प्राचार्या डॉ. शिवानी शर्मा, सिरमौर के एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक, पझौता के अधिकारी प्रो. प्रकाश, नाहन की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. लक्षिता ठाकुर, पांवटा साहिब के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण और प्रो. शीतल को दिया। राज्य नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ. सरोज भारद्वाज ने बताया कि इस शिविर ने स्वयंसेवकों को विभिन्न राज्यों के दलों के साथ मिलकर कार्य करने, व्यक्तित्व विकास तथा सांस्कृतिक समन्वय का अनूठा अवसर प्रदान किया।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।