नाहन निवासी 24 वर्षीय देवांश की टीवी देखते समय तबीयत बिगड़ने से मौत

नाहन : सिरमौर जिला के जमटा क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान देवांश पुत्र चीनू (धर्मेंद्र) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से नाहन का निवासी था, लेकिन पिछले कुछ समय से अपनी माता और बहन के साथ जमटा में रह रहा था। परिवार का जमटा भी घर है।

जानकारी के अनुसार, बीती रात देवांश अपने घर में टीवी देख रहा था। इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह अचेत हो गया। परिवारजनों द्वारा तुरंत सहायता की कोशिश की गई, लेकिन तब तक देवांश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

नाहन

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया।

एएसपी रोल्टा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कोई बाहरी चोट या हिंसात्मक कारण सामने नहीं आया है, लेकिन मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

मृतक की मां एक सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं और परिवार में उसकी एक बहन भी है। बहन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि देवांश लंबे समय से बीमार चल रहा था और उसे शुगर (मधुमेह) की बीमारी थी। हाल ही में उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ रही थी, लेकिन वह किसी नियमित इलाज के तहत नहीं था।

पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।