नाहन: जिला सिरमौर नाहन शहर में बढ़ते ट्रैफिक का दबाव अब साफ नजर आ रहा है, यहाँ हर रोज वाहन लेकर निकलना आसान नहीं है | आज भी पूरा दिन शहर में लोगों सब्जी मंडी से पेट्रोल पंप, मोहल्ला गोविंदगढ़ होते हुए दिल्ली गेट तक आने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा | वहीं अन्य मार्गों पर भी आना जाना आसान नहीं था | बताया जाता है कि जाम लगने के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी लाइनें दिखाई दी | एक स्थानीय युवक ने बताया की वाहन चालकों के साथ-साथ दुकानदारों और पैदल चलने वालो को भी इन दिनों खासी परेशानी का समाना करना पड़ता है | युवक ने कहा कि बस स्टेण्ड से दिल्ली गेट आने में आधा घंटा लग गया | युवक ने कहा कि जाम में फंसना अब आम बात हो गई है |
बताया जाता है कि क्षेत्र में अवैध रूप से पार्क किए गए वाहन और सड़कों के तंग होने ने कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है | वहीं शहर में पार्किग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण भी परेशानी हर दिन बढ़ रही है |