नाहन: इन दिनों नाहन शहर की गलियों में अवैध पार्किंग के कारण शहर में पैदल चलना कठिन हो गया है | शहर की अधिकतर गलियों में अव्यवस्थित तरीके से पार्क किए गए दोपहिया वाहन पैदल चलने वालों के लिए परेशानी की वजह बन रहे हैं | वहीं स्कूली बच्चों को भी तंग गलियों में पैदल चलने में भारी परेशानी हो रही है |
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन इस और जल्द से जल्द कोई कार्यवाही करे ताकि इस समस्या से छुटकारा मिल सके | लोगों का कहना है कि तंग गलियों में दोपहिया वाहन पार्क करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए |