कुल्लू : मणिकर्ण थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कूटी सवार युवक और युवती को 114 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मणिकर्ण-बरशैणी रोड पर रास्कट में नाकाबंदी के दौरान की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक स्कूटी (नंबर PB70L-5557) को रोका गया। तलाशी के दौरान स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों – अनुज (33 वर्षीय), पुत्र सुरेश कुमार, निवासी मकान नंबर 356, सरकारी मॉडल हाई स्कूल के पास, सेक्टर 29-A, 30, चंडीगढ़ और एक युवती, निवासी गुन्नू घाट, नाहन, जिला सिरमौर – के कब्जे से कुल 114 ग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को हिरासत में लेते हुए मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 और 29 के तहत थाना मणिकर्ण में अभियोग पंजीकृत किया है। बरामद किए गए नशीले पदार्थ को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
थाना प्रभारी मणिकर्ण ने जानकारी दी कि प्राथमिक जांच के आधार पर यह मामला नशे की तस्करी से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बरामद चरस की खरीद-फरोख्त किन लोगों से की जा रही थी और इसकी डिलीवरी कहां की जानी थी।
फिलहाल दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले में आगामी अन्वेषण प्रगति पर है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड पहले से है या वे किसी नशा तस्कर गिरोह से जुड़े हुए हैं।