नाहन युवा कांग्रेस ने ड्रग्स के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, चिट्टे की सूचना देने पर 5100 रूपये का इनाम

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : युवा कांग्रेस ने क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ एक सशक्त कदम उठाते हुए चिट्टा (ड्रग्स) की खरीद-फरोख्त से संबंधित जानकारी देने वाले व्यक्तियों को 5100 रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में नशे के बढ़ते प्रकोप को रोकना और युवाओं को सुरक्षित भविष्य देना है।

युवा कांग्रेस द्वारा इस मुहिम की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की गई है। इसमें कहा गया है कि अगर नाहन शहर में कोई भी व्यक्ति चिट्टा बेचने या खरीदने की जानकारी पुलिस को देता है, तो उसे 5100 रूपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही, यह भी स्पष्ट किया गया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।

युवा कांग्रेस नाहन के अध्यक्ष, आमिर खान, ने कहा, “हम सबका यह कर्तव्य है कि हम नशे के खिलाफ आवाज उठाएं और अपने समाज और युवाओं को नशे के जाल से बचाएं। यह पहल इसी दिशा में एक कदम है। हम सभी से अपील करते हैं कि अगर किसी को भी चिट्टे की बिक्री या खरीदारी से जुड़ी जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।”

Demo ---

इस अभियान के तहत, नाहन युवा कांग्रेस ने अपना संपर्क नंबर भी जारी किया है। यदि कोई व्यक्ति जानकारी साझा करना चाहता है, तो वह अध्यक्ष आमिर खान के नंबर +91-9418830786 पर संपर्क कर सकता है।

नाहन युवा कांग्रेस ने इस अभियान के माध्यम से समाज के सभी वर्गों से नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा, “आइए मिलकर भावी पीढ़ी को बचाएं और नशे के दुष्प्रभावों से समाज को मुक्त करें।”

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।