नाहन के डॉ. वाई.एस. परमार महाविद्यालय के रिटेल मैनेजमेंट के छात्रों का चयन नामी कंपनिया में

नाहन : डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन के बी.वोक. रिटेल मैनेजमेंट के छात्रों का अंतिम वर्ष का बैच जो 2021-2024 पास आउट हो गया। विद्यार्थियों की असेसमेंट के साथ ही रिटेल मैनेजमेंट की डिग्री भी पूरी की। बी. वोक. के नोडल अधिकारी डा. यशपाल तोमर ने बताया कि इसी सेशन के दौरान रिटेल सेक्टर में बड़ी नामी कंपनिया (स्मार्ट शॉपिंग, बेस्ट सेलर और रिलायंस, बीइंग ह्यूमन) में सेलेक्शन हो चुका है और वार्षिक पैकेज 2 लाख 40 हजार से शुरू है।

dr ys parmar college nahan

विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. प्रेम राज भारद्वाज का आशीर्वाद लिया प्राचर्या महोदय ने विद्यार्थीयो के उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय की उप प्रधानाचार्या डा. उत्तमा पांडे, नोडल अधिकारी डा. यशपाल तोमर, मेधावी फाउंडेशन के राज्य समन्वयक नितिन मिन्हास और ट्रेनर वीरेंद्र सिंह, पवन शर्मा, और रवि दत्त विशेष रुप से उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।