नारग के आकर्ष का चयन सैनिक स्कूल के लिए

Photo of author

By संवाददाता

सोलन: मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल नारग के मेधावी छात्र आकर्ष का चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के लिए हुआ है। आकर्ष ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) परीक्षा को पास किया है।

जानकारी के अनुसार आकर्ष ने जनवरी माह में आयोजित एनटीए परीक्षा दी थी। परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आकर्ष का चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के लिए हुआ है। आकर्ष मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल नारग में सातवीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहा था। पढ़ाई में भी आगे रहने वाला आकर्ष ने छात्रवृति परीक्षा में सिरमौर जिला में पहला और राज्यस्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया था। अंडर-14 राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राज्यस्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी योग्यता का परिचय दिया था।  आकर्ष के पिता राजेश शर्मा नारग में बीआरसी पद कार्यरत रहे और माता रोमा देवी टीजीटी (आट्र्स) के पद पर कार्यरत हैं।

 मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल नारग के प्रिंसिपल रोहित वर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के, शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग ने भी आकर्ष की इस उपलब्धि पर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।